जयपुर, 26 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अरावली पर्वतमाला की परिभाषा बदलने को लेकर जारी विवाद के बीच शुक्रवार को फिर कहा कि अरावली से कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस संबंध में दिए गए बयानों पर भी पलटवार किया और उन पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।
शर्मा ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने तो अरावली क्षेत्र में भाटा, रेता तक नहीं छोड़ा। किसने वर्ष 2002-03 और 2009-10 में अरावली की परिभाषा बदली? कितने पट्टे अरावली क्षेत्र में जारी किए? वे केवल झूठी बातें ही करते हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि अरावली के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अफवाह फैलाने के अलावा कुछ नहीं आता हैं।
उन्होंने कहा, “हम सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) लेकर आए तो, इन्होंने हल्ला मचाया और अफवाह फैलाई। लेकिन हमारी सरकार ने इसे लागू किया। विस्थापितों को पट्टे भी दे दिए गए हैं।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘न खाऊंगा और न खाने दूंगा’ बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर किसी ने खा लिया तो वापस भी लिया जाएगा।
भाषा पृथ्वी जोहेब
जोहेब