मंगलवार को सभी स्कूलों और कॉलजों को बंद करने का आदेश, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया फैसला
बंद रहेंगे सभी 12वीं तक के सभी स्कूल, कॉलेजों को भी बंद करने का फैसला : DM Order to shut all Colleges due to Very Heavy rain in Lucknow
Police Busted gang selling trucks
लखनऊः DM Order to shut all Colleges उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बीते तीन दिनों के दौरान भारी बारिश (Heavy Rain in UP) हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिले में नौ अक्टूबर की शाम से हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने यह अवकाश घोषित किया है। बता दें कि सोमवार को भी डीएम ने भारी बारिश के चलते सभी स्कूल बंद करने के निर्देश रविवार रात में दिए थे।
Read More : Amazing news: नहीं रहा मंदिर का रखवाला मगरमच्छ, 70 साल से मांस नहीं सिर्फ प्रसाद खाता था
DM Order to shut all Colleges भारी बरसात की संभावना की वजह लखनऊ विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेजों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान परीक्षाएं, प्रवेश एवं चयन समिति के कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। कुलसचिव संजय मेधावी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार लखनऊ विश्वविद्यालय एवं जिन जनपदों में डीएम ने भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है, उन जिलों के सभी सहयुक्त महाविद्यालयों में 11 अक्टूबर को अवकाश रहेगा।
Read More : डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के दौरान दो टुकड़ों में निकला नवजात, परिजनों ने किया हंगामा
अभी 13 तक वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग ने 13 अक्टूबर तक प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। तेज हवा, गरज और चमक के साथ बारिश के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। सोमवार को राजधानी में 50।5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 14 अक्टूबर 2014 को 41।3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी। 2014 में अक्टूबर के महीने में 76।9 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इन दोनों रिकार्ड को बारिश ने 2022 में 10 दिनों में ही तोड़ दिया है। बीते 10 दिनों में राजधानी में 137।9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है।

Facebook



