डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के दौरान दो टुकड़ों में निकला नवजात, परिजनों ने किया हंगामा
डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के दौरान दो टुकड़ों में निकला नवजात, परिजनों ने किया हंगामा! Newborn separated from the body
उमरिया। Newborn separated from the body due उमरिया में डॉक्टरों की लापरवाही फिर उजागर हुई जैसे ही गर्भवती मां ने बेटे को जन्म दिया वैसे ही मृत पैदा हुआ लेकिन जब बच्चे पर नजर डाली गई तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई बच्चे का गला धड़ से अलग था देख कर ऐसा लग रहा था कि उसके साथ जोर जबस्ती की गई हो जैसे ही परिजनों के द्वारा हो हल्ला मचाए गया वैसे ही जिले के तहसीलदार वाह पुलिस बल के साथ जिले के सीएमएचओ जिला अस्पताल पहुंचे अब इस मामले में शव के वीडियोग्राफी के साथ पीएम करवा कर एक जांच कमेटी बैठाई गई है अब जांच के बाद क्या निर्णय होता है यह तो वक्त ही बताएगा
Newborn separated from the body due विजुअल यह है उमरिया जिले का जिला चिकित्सालय जहां पर डॉक्टरों की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई है और एक नवजात दुनिया में आने से पहले ही चल बसा जिस कारण से परिजनों ने हंगामा किया तो तहसीलदार एवं पुलिस को सहित जिले के सीएमएचओ को भी आना पड़ा अब इस घटना के बाद परिजनों ने इंसाफ की मांग की है और दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है। इस हंगामे को देखते हुए जिला प्रशासन भी हरकत में आया और वस्तु स्थिति को देखते हुए तत्काल एक टीम गठित की एवं वीडियोग्राफी के साथ पीएम के आदेश दिए एवं जांच के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।
अब इस घटना के बाद डॉक्टरों ने अपने आप को बचाने के लिए अब यह बात कह रहे हैं कि बच्चा गर्भ में ही 48 घंटे पहले ही खत्म हो चुका था महिला को बचाने के लिए हमें जल्द में यह कदम उठाना पड़ा विजुअल उमरिया जिले की जिला अस्पताल की यह पहली घटना नहीं है यहां आए नवजात शिशु के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और जिले का प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा बैठा रहता है अब इस घटना के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि जांच के बाद कुछ ना कुछ तो होगा।
इस हंगामे को देखते हुए जिला प्रशासन भी हरकत में आया और वस्तु स्थिति को देखते हुए तत्काल एक टीम गठित की एवं वीडियोग्राफी के साथ पीएम के आदेश दिए एवं जांच के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा

Facebook



