द्रमुक प्रमुख स्टालिन ने नयी सदस्यता पंजीकरण पहल की शुरुआत की

द्रमुक प्रमुख स्टालिन ने नयी सदस्यता पंजीकरण पहल की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 01:01 PM IST

मदुरै, एक जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के नए सदस्यता अभियान ‘ओरानियिल तमिलनाडु’ की रविवार को शुरुआत की।

स्टालिन ने पार्टी की आम परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया जिसमें घर-घर जाकर अभियान चलाने और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं अधिकारों की रक्षा के लिए उसके संघर्ष के बारे में लोगों को बताने का संकल्प लिया गया।

पार्टी ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम 30 प्रतिशत मतदाताओं को सदस्य के रूप में पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा और प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल