PM Modi Targets DMK Government : DMK सरकार ने इसरो विज्ञापन में लगाया था चीन का झंडा, अब पीएम मोदी ने कह दी ऐसी बात

PM Modi Targets DMK Government : पीएम मोदी ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पर जमकर निशाना साधा।

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 05:26 PM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 05:26 PM IST

नई दिल्ली: PM Modi Targets DMK Government : पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर है। पीएम मोदी ने आज तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पर जमकर निशाना साधा। तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड के विज्ञापन में द्रमुक सरकार द्वारा चीन का झंडा लगाने पर पीएम मोदी ने सवाल उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि, द्रमुक के नेता देश की प्रगति और भारत की अंतरिक्ष में प्रगति देखने को तैयार नहीं हैं। द्रमुक सरकार ने हमारे वैज्ञानिकों का अपमान किया है।

यह भी पढ़ें : मशहूर कॉमेडी शो में पूछ लिया ‘हनीमून’ का सवाल, सिंगर ने गुस्से में आकर कर दी थप्पड़ों की बरसात, जमकर वायरल रहा वीडियो 

झूठा क्रेडिट लेने में आगे रहती है डीएमके

PM Modi Targets DMK Government : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘डीएमके एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं, लेकिन झूठा क्रेडिट लेने में आगे रहती है, यह कौन नहीं जानता है कि ये हमारी स्कीम पर अपना स्टीकर चिपका देते हैं। अब तो इन्होंने हद पार कर दी। स्टालिन सरकार ने इसरो का क्रेडिट लेने के लिए चीन का स्टीकर चिपका दिया। ये तमिलनाडु डीएमके के नेता कुछ देख नहीं सकते, और इसलिए वह भारत की प्रगति देखने को तैयार नहीं हैं, भारत के स्पेस की प्रगति देखने को तैयार नहीं हैं और जो टैक्स तमिलनाडु के लोग देते हैं, उन पैसों से एड दिया। इतना ही नहीं उस विज्ञापन में स्पेस पर भारत का चित्र नहीं रखा। भारत के स्पेस की सफलता को तमिलनाडु और दुनिया के सामने नहीं रखना चाहते थे। उन्होंने हमारे स्पेस सेंटर और वैज्ञानिकों का अपमान किया।’

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का जिक्र कर डीएमके सरकार पर हमले करते हुए कहा, ‘तमिलनाडु की धरती का भगवान श्रीराम के साथ जो संबंध है, वह दुनिया जानती है, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले आयोजन से पहले मैं जो अनुष्ठान कर रहा था, उसके तहत विभिन्न मंदिरों में गया था। धनुषकोड़ी भी गया था। सदियों के इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम के राम मंदिर के निर्माण से पूरा देश खुश है। इसी विषय पर संसद में एक प्रस्ताव आया था, लेकिन इस दौरान डीएमके के सारे सांसद सदन छोड़कर भाग गए। डीएमके के इस व्यवहार ने फिर साबित किया है कि उन्हें आपके आस्था से कितनी नफरत है।’

यह भी पढ़ें : प्रेमी की शादी में जमकर नाची प्रेमिका, बारात से पहले कर दिया ये कांड, मचा कोहराम 

रॉकेट में लगा था चीन का झंडा

PM Modi Targets DMK Government : बता दें कि इसरो के इस दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला कार्यक्रम को लेकर डीएमके सरकार की तरफ से अखबारों में विज्ञापन दिए गए थे, जिसमें वहां के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगाई गई थी। लेकिन, इसमें जिस रॉकेट (अंतरिक्ष यान) की फोटो लगाई गई थी, उस पर चीन का झंडा लगाया गया था। तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने अपने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट भी शेयर किया था और राज्य सरकार को जमकर खरी-खरी सुनाई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp