DMK नेता ने हिंदी पट्टी को ‘गौमूत्र राज्य’ कहा, आचार्य प्रमोद बोले- ऐसी हरकतें रहीं तो सांड वाले राज्यों में भी जीतेगी भाजपा

DMK leader called 'cow urine state': DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी पर MDMK (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के सांसद वाइको ने कहा, "मैं उनके बयान से सहमत हूं, वे सही हैं।"

DMK नेता ने हिंदी पट्टी को ‘गौमूत्र राज्य’ कहा, आचार्य प्रमोद बोले- ऐसी हरकतें रहीं तो सांड वाले राज्यों में भी जीतेगी भाजपा

DMK leader called 'cow urine state

Modified Date: December 5, 2023 / 07:13 pm IST
Published Date: December 5, 2023 7:12 pm IST

DMK leader called ‘cow urine state’: नईदिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. ने कहा, “इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर ‘गौमूत्र’ राज्य कहते हैं…” इस पर भाजपा नेताओं समेत कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “DMK के नेताओं की अगर यही हरकतें रही और सनातन धर्म के खिलाफ वे ऐसी ही बकवास करते रहे तो गौमूत्र वाले राज्यों में ही नहीं सांड वाले राज्यों में भी भाजपा का परचम लहरा जाएगा।”

DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा, “इस प्रकार की भाषा का खामियाजा उन्हें तीन राज्यों के चुनाव में भुगतना पड़ा है… ऐसी हल्की टिप्पणी करना उचित नहीं है, ऐसे लोगों को लोकसभा(चुनाव) में जनता सबक सिखाएगी।”

read more: Loksabha : द्रमुक सांसद का विवादित बयान, हिंदी पट्टी के राज्यों को ‘गौमूत्र राज्य’ से किया संबोधित 

वहीं DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, “जो जिस तरह से सोचते हैं वे उसी तरह कहते हैं, इसका भारत की जीवन पद्धति में कितना महत्व है उसका उन्हें अंदाज़ा नहीं है…”

DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर MDMK (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के सांसद वाइको ने कहा, “मैं उनके बयान से सहमत हूं, वे सही हैं।”

DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “इस प्रकार की गंदी बातें करने वाले लोग, जो सनातन को गाली देते थे उन्हें अभी आधा तमाचा लगा है, थोड़े दिन बाद पूरा लगेगा… गौ, गंगा, गीता, गायत्री का अपमान देश नहीं सहेगा।”

read more:  शादी करने भारत पहुंची पाकिस्तानी युवती, पांच साल तक किया लंबा इंतजार 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com