Cyber Fraud: सावधान… बिना OTP और लिंक के अकाउंट से उड़ जा रहे पैसे, DMK सांसद हुए ठगी का शिकार

DMK MP Dayanidhi Maran victim of cyber fraud सावधान... बिना OTP और लिंक के अकाउंट से उड़ जा रहे पैसे, DMK सांसद हुए ठगी का शिकार

  •  
  • Publish Date - October 10, 2023 / 04:09 PM IST,
    Updated On - October 10, 2023 / 04:09 PM IST

Cyber Fraud News / Image Source: IBC24

DMK MP Dayanidhi Maran victim of cyber fraud: आजकल देश में साइबर फ्रॉड का मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा है। हालही में एक मामला सामने आया जहां र DMK सांसद दयानिधि मारन को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि न ही उम्हे कोई लिंक आया और न ही कोई ओटीपी शेयर की, बस एक फोन कॉल पर 99,999 रुपये का फ्रॉड। फिलहाल सांसद दयानिधि मारन ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करा दी है।

Read More: MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मातम में बदली टिकट मिलने की खुशियां, जश्न मना रहे बीजेपी नेता की हुई मौत

सांसद दयानिधि मारन ने बताया कि उनके साथ 99,999 रुपये का फ्रॉड हुआ है। साइबर फ्रॉड की शुरुआत एक फोन के साथ हुई, जिसमें उनकी पत्नी प्रिया मारन के पास 6215549621 नंबर से कॉल आया और ओटीपी मांगा। प्रिया मारन के पास तीन कॉल आया, लेकिन उन्होंने ओटीपी शेयर नहीं किया। पहला व्यक्ति हिंदी में बात कर रहा था, तो पत्नी ने सांसद से बात करने को कहा। इसके बाद प्रिया मारन को 916295812314 नंबर से कॉल आया और उसके कुछ मिनट बाद 916215549621 नंबर से कॉल आया।

Read More: Cast Census In Bihar: ‘लालू यादव बिहार के लिए कैंसर की तरह’.. भाजपा नेता के निशाने पर आएं राजद नेता तो फिर हुआ तीखा पलटवार

दयानिधी ने बताया कि उनका ऐक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट हैं। यह अकाउंट उनकी पत्नी के साथ एक जॉइंट है। हालांकि, उनकी पत्नी का नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है। फोन कॉल आने के कुछ देर बाद उनके पास मैसेज आया कि सेविंग अकाउंट से 99,999 रुपये कट गए हैं। यह रकम सिंगल ट्रांजैक्शन में डेबिट हुई है। ठगी की आशंका लगते ही सांसद ने इसकी शिकायत की। वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि जल्द से जल्द 99,999 रुपये को रिकवर किया जा सके।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें