Cyber Fraud News / Image Source: IBC24
DMK MP Dayanidhi Maran victim of cyber fraud: आजकल देश में साइबर फ्रॉड का मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा है। हालही में एक मामला सामने आया जहां र DMK सांसद दयानिधि मारन को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि न ही उम्हे कोई लिंक आया और न ही कोई ओटीपी शेयर की, बस एक फोन कॉल पर 99,999 रुपये का फ्रॉड। फिलहाल सांसद दयानिधि मारन ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करा दी है।
सांसद दयानिधि मारन ने बताया कि उनके साथ 99,999 रुपये का फ्रॉड हुआ है। साइबर फ्रॉड की शुरुआत एक फोन के साथ हुई, जिसमें उनकी पत्नी प्रिया मारन के पास 6215549621 नंबर से कॉल आया और ओटीपी मांगा। प्रिया मारन के पास तीन कॉल आया, लेकिन उन्होंने ओटीपी शेयर नहीं किया। पहला व्यक्ति हिंदी में बात कर रहा था, तो पत्नी ने सांसद से बात करने को कहा। इसके बाद प्रिया मारन को 916295812314 नंबर से कॉल आया और उसके कुछ मिनट बाद 916215549621 नंबर से कॉल आया।
दयानिधी ने बताया कि उनका ऐक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट हैं। यह अकाउंट उनकी पत्नी के साथ एक जॉइंट है। हालांकि, उनकी पत्नी का नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है। फोन कॉल आने के कुछ देर बाद उनके पास मैसेज आया कि सेविंग अकाउंट से 99,999 रुपये कट गए हैं। यह रकम सिंगल ट्रांजैक्शन में डेबिट हुई है। ठगी की आशंका लगते ही सांसद ने इसकी शिकायत की। वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि जल्द से जल्द 99,999 रुपये को रिकवर किया जा सके।