Motorola Razr 50 Ultra: रिपब्लिक डे सेल से पहले ऑफर की बारिश! 99,999 रुपये वाला ये प्रीमियम स्मार्टफोन अब सिर्फ 60,990 रुपये में! ऐसा मौका नहीं मिलेगा दोबारा

Motorola Razr 50 Ultra: अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल से पहले Motorola Razr 50 Ultra पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह फ्लिप फोन अब 99,999 रुपये की जगह 60,990 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 4-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और बैंक-एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 03:48 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 03:49 PM IST

(Motorola Razr 50 Ultra/ Image Credit: Motorola)

HIGHLIGHTS
  • ₹99,999 वाला फ्लिप फोन अब ₹60,990 में
  • सेल से पहले ही मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  • EMI और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

नई दिल्ली: अमेजन पर साल 2026 की पहली बड़ी सेल ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत 16 जनवरी से होने जा रही है। इस सेल को लेकर कंपनी ने पहले से ही बड़े डिस्काउंट का संकेत दे दिया है। स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य गैजेट्स पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने या पुराने फोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

Motorola Razr 50 Ultra पर बड़ा फायदा (Big Offer for Motorola Razr 50 Ultra)

अमेजन की सेल शुरू होने से पहले ही Motorola Razr 50 Ultra पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। यह फ्लिप स्मार्टफोन अपने लॉन्च प्राइस के मुकाबले अब काफी सस्ते में उपलब्ध है। पहले जिसकी कीमत 99,999 रुपये थी, वह फोन अब 60,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी ग्राहकों को करीब 39,009 रुपये की सीधी बचत हो रही है, जो इसे एक बेहद आकर्षक डील बनाती है।

बैंक ऑफर, EMI और एक्सचेंज की सुविधा (Bank offers, EMI and Exchange Facility)

इस शानदार डिस्काउंट के अलावा, ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त फायदे भी मिल रहे हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट, यानी 1,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। वहीं, जिन ग्राहकों को एक साथ पूरी रकम नहीं चुकानी है, उनके लिए नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मौजूद है, जिसकी शुरुआत सिर्फ 2,144 रुपये प्रति माह से होती है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन के बदले 42,000 रुपये तक की वैल्यू मिल सकती है।

दमदार डिस्प्ले और प्रोसेसर (Powerful Display and Processor)

Motorola Razr 50 Ultra के फीचर्स इसे प्रीमियम फ्लिप फोन बनाते हैं। इसमें 4-इंच का LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन को खोलने पर इसमें 6.9-इंच की बड़ी इनर AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें भी 165Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा, बैटरी और चार्जिंग फीचर्स (Camera, Battery, and Charging Features)

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। कुल मिलाकर, यह डील फ्लिप फोन खरीदने वालों के लिए एक शानदार मौका है।

इन्हें भी पढ़ें:

Motorola Razr 50 Ultra की ऑफर कीमत क्या है?

फिलहाल यह फोन ₹60,990 में उपलब्ध है।

इस फोन पर कुल कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

लॉन्च प्राइस के मुकाबले करीब ₹39,009 की छूट मिल रही है।

क्या इस डील में बैंक ऑफर भी शामिल है?

हां, चुनिंदा बैंक कार्ड पर 5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

Motorola Razr 50 Ultra की सबसे बड़ी खासियत क्या है?

इसका 4-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले और फ्लैगशिप प्रोसेसर इसकी सबसे बड़ी ताकत है।