तमिलनाडु में अगले साल फिर द्रमुक की सरकार बनेगी, 2026 में ‘संस्करण 2.0 लोड’ हो रहा: स्टालिन

तमिलनाडु में अगले साल फिर द्रमुक की सरकार बनेगी, 2026 में ‘संस्करण 2.0 लोड’ हो रहा: स्टालिन

तमिलनाडु में अगले साल फिर द्रमुक की सरकार बनेगी, 2026 में ‘संस्करण 2.0 लोड’ हो रहा: स्टालिन
Modified Date: April 29, 2025 / 06:47 pm IST
Published Date: April 29, 2025 6:47 pm IST

चेन्नई, 29 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सत्ता में बने रहने का विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा, ‘2026 में संस्करण 2.0 लोड हो रहा है।’

विधानसभा में अपने गृह विभाग पर चर्चा का जवाब हुए मुख्यमंत्री ने चार साल पुरानी द्रमुक सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया।

द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत राज्य ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि 2024-25 में तमिलनाडु 9.69 प्रतिशत की विकास दर के साथ ‘नंबर 1’ पर होगा। यह देश की 6.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि से अधिक है।

 ⁠

उन्होंने संकेत दिया कि ऐसी वृद्धि दर अभूतपूर्व है और कहा कि केंद्रीय सांख्यिकी ने भी इसकी पुष्टि की है। मुख्यमंत्री ने मिडिल स्कूलों में ‘कोई ड्रॉपआउट नहीं’ ( पढ़ाई बीच में नहीं छोड़ना), गरीबी उन्मूलन के प्रयास और उच्च शिक्षा में प्रगति सहित उपलब्धियों को गिनाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा कानून और व्यवस्था अच्छी तरह से कायम है, ‘हालांकि कुछ लोग चाहते हैं कि यह प्रभावित हो।’

उन्होंने कहा कि यदि (उनके पिता) पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि जीवित होते तो वह यह कहते कि स्टालिन उपलब्धियों की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने याद किया कि उनके पिता ने एक बार कहा था कि स्टालिन कड़ी मेहनत का पर्याय हैं।

स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्यपाल तथा वित्तीय संकट के कारण उत्पन्न सभी बाधाओं के बावजूद उनकी सरकार ने बाधाओं को पार करते हुए रिकॉर्ड कायम किया।

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘यह एक व्यक्ति का शासन नहीं है। मैं इसे द्रविड़ मॉडल सरकार कहता हूं जो सिद्धांत आधारित शासन का प्रतीक है।’

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ‘कॉलोनी’ शब्द को हटाया जाएगा क्योंकि यह भूमि के मूल निवासियों को संदर्भित करने के लिए अपमानजनक शब्द है। उन्होंने कहा, ‘यह प्रभुत्व और अस्पृश्यता का प्रतीक है। इसलिए, इस शब्द को आधिकारिक दस्तावेजों और सार्वजनिक व्यवहार से हटा दिया जाएगा।”

उन्होंने विश्वास जताया कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के कार्यान्वयन के कारण तमिलनाडु के मतदाता द्रमुक को समर्थन देंगे।

स्टालिन कहा कि द्रमुक शासन मई में अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और उन्हें विश्वास है कि विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की बदौलत अगली सरकार भी द्रविड़ पार्टी के नेतृत्व में होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अभी तक जो देखा गया है, वह केवल द्रविड़ मॉडल सरकार भाग-1 है। संस्करण 2.0- 2026 में आएगा। उसके बाद हम और अधिक रिकॉर्ड बनाएंगे।’

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव और तमिलनाडु के नेता प्रतिपक्ष ई.के पलानीस्वामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन की 2026 के विधानसभा चुनावों के संदर्भ में की गई ‘संस्करण 2.0 लोडिंग’ टिप्पणी का मजाक उड़ाया और महिला सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर उनसे सवाल पूछे।

पलानीस्वामी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अगले साल चुनावों में लोग कहेंगे ‘बाय बाय स्टालिन।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘2026 में केवल एक ही संस्करण है – वह है, तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक।’

भाषा नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में