कोलकाता, 14 अक्टूबर (भाषा) प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत बुधवार को भी ‘‘गंभीर’’ बनी हुई है। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, 85 वर्षीय चटर्जी ‘विभ्रम की स्थिति’ में हैं लेकिन उनका बुखार कम हुआ है। चिकित्सकों ने कहा, ‘‘ उनकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर है, कल रात वह अच्छे से सोए। उनके सभी मानक सामान्य हैं, केवल सोडियम बढ़ा हुआ है। हम उनकी हालत पर करीब से नजर रख रहे हैं।’’
read more: ऋचा चड्ढा, पायल घोष ने सुलझा लिया विवाद, सहमति की शर्तें दाखिल कीं
उन्होंने कहा कि चटर्जी को रुक रुक कर ऑक्सीजन दी जा रही है और उनके ऑक्सीजन के स्तर में सुधार हुआ है। दिन में उनकी कोविड-19 की जांच की जा सकती है। चिकित्सकों ने कहा,‘‘चटर्जी अब भी विभ्रम की हालत में हैं, उन्हें बेचैनी की शिकायत है, थोड़ा सा आवेश में हैं, उनके हाथ और पैरों में कंपन हैं…..।’’
read more: बॉलीवुड अभिनेत्री ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, कहा- ये माफिया…
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण छह अक्टूबर को उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में 15 चिकित्सकों का दल उनकी सेहत की निगरानी कर रहा है उन्होंने कहा,‘‘ उनकी दिल की धड़कन और रक्त चाप को नियंत्रित रखने के लिए दवाई दी जाती रहेंगी और हमने स्टीरॉयड्स को घटाने का निर्णय किया है।
read more: ये अभिनेत्री बीते छह महीने से नर्स बनकर कर रही थी कोरोना मरीजों की …