ऑपरेशन करने जा रहे डॉक्टर की ट्रैफिक में फंसी कार, जिंदगी बचाने लगाई 3KM की दौड़, जमकर हो रही तारीफ

Doctor's Car stuck in traffic, then 3 KM race started to save life

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 08:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

बेंगलुरु : Doctor’s Car stuck in traffic कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ट्रैफिक में फंसने के बाद अपनी कार को बीच में ही छोड़कर सर्जरी करने के लिए अस्पताल की ओर दौड़ रहे एक चिकित्सक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ गोविंद नंदकुमार 30 अगस्त को कनिंघम रोड से सरजापुर के मणिपाल अस्पताल जा रहे थे ताकि वह पित्ताशय की थैली की एक आपातकालीन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कर सकें, लेकिन वह इस दौरान ट्रैफिक जाम में फंस गए।

Read more :  DIWALI 2022: इस बार कब मनेगी दिवाली?, कैसे बरसेगी लक्ष्मी और कुबेर की विशेष कृपा, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

Doctor’s Car stuck in traffic जाम से जल्द राहत नहीं मिलने के संकेत के बाद डॉ गोविंद नंदकुमार ने चालक के साथ कार छोड़ने का फैसला किया और वह अस्पताल की ओर दौड़ पड़े, क्योंकि सर्जरी के लिए देर हो रही थी। नंदकुमार ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘कभी-कभी आपको वही करना पड़ता है जो आपको करना होता है!’’

Read more : Teachers Recruitment 2022 : शिक्षक पद के लिए निकली इतने पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की तारीख और आवेदन की प्रक्रिया 

नंदकुमार ने कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर और बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ क्या अधिक लोगों को अपने कार्यस्थल की ओर जाने के लिए पैदल चलना चाहिए अथवा दौड़ना चाहिए?’’ नंदकुमार करीब तीन किलोमीटर दौड़ने के बाद अस्पताल पहुंचे और फिर उसके बाद उन्होंने मरीज की आपातकालीन सर्जरी की। अपने कर्तव्य के प्रति इस समर्पण के लिए सोशल मीडिया पर लोग नंदकुमार की तारीफ कर रहे हैं।