बिना टिकट ट्रेन में पकड़ा गया कुत्ता, स्टेशन पर उतारा गया, जुर्माना भी कटा

बिना टिकट ट्रेन में पकड़ा गया कुत्ता, स्टेशन पर उतारा गया, जुर्माना भी कटा

  •  
  • Publish Date - January 14, 2018 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

कई लोगों के लिए कुत्ता उनके परिवार के सदस्य जैसा ही होता है, जिसे वो अकेले छोड़ना नहीं चाहते, लेकिन कई बार ये पशु प्रेम मुसीबत भी बन जाता है, कुछ ऐसा ही हुआ एक युवक के साथ। उत्तर प्रदेश के आगरा छावनी स्टेशन के पास ट्रेन में चेकिंग के दौरान टिकट चेकर ने एक कुत्ता देखा। ट्रेन दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी और चेकिंग जनरल कोच में हो रही थी। टिकट चेकर ने जब कुत्ते के बारे में यात्रियों से पूछा तो एक युवक ने बताया कि ये उसका कुत्ता है। युवक के पास अपना टिकट तो था, लेकिन उसने कुत्ते का टिकट नहीं ले रखा था। इसके बाद कुत्ते पर बिना टिकट यात्रा के जुर्म में जुर्माना काटा गया और इसका चालान युवक को थमा दिया गया।


लेकिन, जुर्माना कटने के बाद भी युवक को कुत्ते को साथ ले जाने की इजाजत नहीं मिली। युवक तो ट्रेन में उसी कोच में हैदराबाद गया, लेकिन कुत्ते को स्टेशन पर उतारकर जीआरपी के हवाले कर दिया गया। बाद में जीआरपी ने पार्सल में बुक करके कुत्ते को हैदराबाद भेजा।

ये भी पढ़ें- परफेक्ट बिकनी बॉडी मंदिरा बेदी ने पानी में लगाई आग, देखें तस्वीरें

ये कुत्ता उस युवक का नहीं था, जिसे टिकट चेकर ने जुर्माना लगाया था, बल्कि ये एक बड़े अधिकारी का था, जिसने युवक को कुत्ता हैदराबाद ले जाने के लिए भेजा था। युवक ने बताया कि उसे टीसी ने 2500 रुपये का जुर्माना वसूला। वैसे अंत भला तो सब भला क्योंकि युवक तो खुद दक्षिण एक्सप्रेस से ही हैदराबाद पहुंचा, लेकिन कुत्ते को उस रूट की अच्छी ट्रेन एपी एक्सप्रेस से रवाना किया गया। 

 

वेब डेस्क, IBC24