मूसलाधार बारिश के बाद बिगड़े हालात, ढह गई दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग, सामने आया वीडियो
मूसलाधार बारिश के बाद बिगड़े हालात, ढह गई दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग, सामने आया वीडियो! Doon Defence Academy Building Collapse
चमोली: Doon Defence Academy Building Collapse हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को बादल फटने से दो मकान बह गए और हादसे में छह लोगों को बचाया गया है।
Doon Defence Academy Building Collapse सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गयी है। इसके अलावा भूस्खलन के कारण शिमला के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, बारिश के बाद तबाही के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें वहां के हालात कैसे देखे जा सकते हैं। वहीं, लगातार 24 घंटे हुई बारिश के चलते देहरादून के पास दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
देहरादून के पास दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई, पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही है! उत्तराखंड और हिमाचल में आज और कल के लिये ख़राब मौसम की चेतावनी ⚠️ जारी की गई है! @ndtvindia pic.twitter.com/3xKW5wvI2k
— Sumit Awasthi (@awasthis) August 14, 2023

Facebook



