डोटासरा ने निजी शिक्षण संस्थाओं से ऑक्सीजन संयंत्र के आर्थिक मदद की अपील की

डोटासरा ने निजी शिक्षण संस्थाओं से ऑक्सीजन संयंत्र के आर्थिक मदद की अपील की

  •  
  • Publish Date - April 29, 2021 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

जयपुर, 29 अप्रैल (भाषा) राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य की निजी शिक्षण संस्थाओं से आर्थिक सहयोग मांगा है।

डोटासरा ने ट्वीट किया,’ कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी निजी शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर और अन्य भामाशाहों से अपील करना चाहूंगा कि जिलों में ऑक्सीजन प्लांट और अन्य सुविधाओं के लिए यथासंभव आर्थिक मदद करें।’

डोटासरा के अनुसार,’ आप सभी ने पहले भी सरकार का सहयोग किया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जनहित में इस मदद में पीछे नहीं हटेंगे।’

इसके साथ ही डोटासरा ने जनसहयोग के इस अभियान में पहल करते हुए अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य भामाशाह आगे आएँगे और कोरोना संक्रमण को रोकने की लड़ाई में सरकार के हाथ मज़बूत करेंगे।

वहीं डोटासरा की इस अपील के बाद सीकर के निजी शिक्षण संस्थान संघ ने सीकर में ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक करोड़ रुपये का सहयोग देने की घोषणा की है।

भाषा पृथ्वी रंजन

रंजन