बुलंदशहर (उप्र), 19 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर क्षेत्र में कथित तौर पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने एक व्यापारी के घर से करीब पांच लाख रुपये नकद एवं आभूषण लूट लिए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे अनूपशहर के रहने वाले शंकर भगवान अग्रवाल के घर पर दो लोग आए, जिन्होंने अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बताया और कहा कि वह नोटिस तामील कराने आए हैं, तभी दो और लोग आ गए।
सिंह ने बताया कि उन सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे और उन्होंने घर में मौजूद लोगों को काबू में कर लिया और करीब पांच लाख रुपये नकद एवं आभूषण लेकर फरार हो गए।
उन्होंने आगे बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ सुराग मिले हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है।
एसएसपी ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा।
भाषा सं आनन्द
रंजन
रंजन