अमीर बनने की ऐसी चाहत पड़ी महंगी, नंबरों पर लगा रहे थे लाखों रुपए का दांव, 13 सटोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे

Dpboss Satta Matka Result, Kalyan satta Result, Rajdhani night result, 13 bookies Arrested by Police

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 06:05 PM IST,
    Updated On - June 11, 2023 / 06:05 PM IST

Dpboss Satta Matka Result

Dpboss Satta Matka Result आज के समय में हर कोई अमीर बनना चाहता है। इसके लिए कोई मेहनत करता है तो कोई अनैतिक तरीके से पैसा कमाने की कोशिश करता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा काम महंगा पड़ जाता है। लोग अनैतिक ढ़ंग से पैसा कमाने के लिए जुए सट्टे का सहारा लेते हैं। पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई भी करती है। इसी बीच भीलवाड़ा पुलिस ने सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की है।

Read More : Ratlam news: दरिंदगी की सारी हदें पार, नानी के पास सो रही मासूम को उठा ले गया दरिंदा, फिर गिद्धों की तरह नोचकर… 

Dpboss Satta Matka Result भीलवाड़ा पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (डीएसटी) और बिजौलिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिजौलिया ब्लॉक के तिलस्वा गांव में सट्टा खेलते हुए 13 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। सट्टा खेलते हुए 51 हजार 9 सौ रुपए की नकदी और 14 दोपहिया वाहन जब्त किए है। सटोरियों को बिजौलिया पुलिस थाना लाकर कार्यवाही की गई वहीं वाहनों को कास्या पुलिस चौकी में रखवाया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अचानक की गई इस कार्यवाही से सटोरियों में भगदड़ मच गई। थानाधिकारी उगमाराम बैनीवाल ने बताया कि तिलस्वा गांव में जुआ-सट्टा खेलने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने जुआ एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Read More : Richest Actresses: होश उड़ा देगी इन एक्ट्रेस की कमाई, बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी ज्यादा अमीर हैं इस इंडस्ट्री की हसीनाएं 

पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

सुनील पुत्र जमुना लाल तेली आरोली, संपत पुत्र शिव लाल सोनी मांडलगढ़ सोनू पुत्र शरीफ हुसैन सिंगोली संजय पुत्र जगदीश गोड बिजोलिया,अंकित पुत्र मोतीलाल घाट राणा जी का गुड्डा, कमलेश पुत्र मांगीलाल बलाई गोवर्धन निवास ,कनीराम पुत्र रूपा धाकड़ सिंगोली, प्रकाश पुत्र किशन और जानकी लाल धाकड़ भैंसरोड गढ़,जमीर पुत्र नियाज मोहम्मद मांडलगढ़,धर्मेंद्र सिंधी पुत्र छगनलाल मांडलगढ़, घनश्याम बंशीलाल सोनी, मांडलगढ़ लालाराम पुत्र घनश्याम मांडलगढ़ को मौके पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।