डीआरडीओ ने नयी पीढ़ी के ‘मैन-पोर्टेबल ऑटोनोमस अंडरवॉटर व्‍हीकल’ विकसित किए

डीआरडीओ ने नयी पीढ़ी के ‘मैन-पोर्टेबल ऑटोनोमस अंडरवॉटर व्‍हीकल’ विकसित किए

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 09:07 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 09:07 PM IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने वास्तविक समय में बारूदी सुरंग जैसी वस्तुओं का पता लगाने के लिए नयी पीढ़ी के ‘मैन-पोर्टेबल ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल (एमपी-एयूवी)’ विकसित किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि इस प्रणाली में पानी के भीतर चलने वाले कई स्वायत्त वाहन (एयूवी) शामिल हैं, जो वास्तविक समय में बारूदी सुरंग जैसी वस्तुओं का पता लगाने में सक्षम साइड स्कैन सोनार और अत्याधुनिक कैमरों से लैस हैं।

मंत्रालय ने कहा कि ‘एमपी-एयूवी’ के ‘डीप लर्निंग’ आधारित एल्गोरिद्म इस प्रणाली को स्वायत्त रूप से अलग-अलग तरह के लक्ष्यों को पहचानने में सक्षम बनाते हैं, जिससे संचालक पर काम का बोझ और मिशन को पूरा करने में लगने वाला समय काफी कम हो जाता है।

मंत्रालय के मुताबिक, एमपी-एयूवी का निर्माण डीआरडीओ की विशाखापत्तनम स्थित नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल) ने किया है।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप