नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने भोपाल में मादक पदार्थ तैयार करने के कारखाने का भंडाफोड़ करके 92 करोड़ रुपये मूल्य का 61.2 किलोग्राम मेफेड्रोन नामक मादक पदार्थ जब्त किया तथा इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीआरआई के अधिकारियों ने एक विशिष्ट खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए ‘‘ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक’’ नामक एक अभियान का समन्वय किया और गुप्त रूप से संचालित मेफेड्रोन विनिर्माण कारखाने का भंडाफोड़ किया।
इस ऑपरेशन के दौरान सूरत और मुंबई पुलिस ने भी डीआरआई का सहयोग किया। डीआरआई ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की और इससे जुड़े सात प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया।
मध्यप्रदेश के हुजूर तहसील के ग्राम-जगदीशपुर (इस्लामनगर) में 16 अगस्त को अवैध विनिर्माण सुविधा की तलाशी ली गई और वहां से 61.20 किलोग्राम मेफेड्रोन (तरल रूप में) बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य 92 करोड़ रुपये आंका गया है।
इसके अलावा, वहां से 541.53 किलोग्राम कच्चा माल भी जब्त किया गया है, जिसमें मेथीलीन डाइक्लोराइड, एसीटोन, मोनोमेथिलमाइन (एमएमए), हाइड्रोक्लोरिक एसिड (एचसीएल) और 2-ब्रोमो शामिल हैं।
प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि हवाला के जरिए सूरत और मुंबई से भोपाल में धनराशि स्थानांतरित की जा रही थी।
गिरफ्तार किए गए सभी सात व्यक्तियों ने भारत में मेफेड्रोन गिरोह के सरगना और विदेश में बैठे संचालक के निर्देश पर गुप्त रूप से मेफेड्रोन बनाने में अपनी-अपनी भूमिका स्वीकार की है।
भाषा
प्रीति संतोष
संतोष