Tral Encounter Video: आतंकियों के लिए काल बनी सेना, तीन आतंकियों को किया ढेर, अब सामने आया त्राल एनकाउंटर का लाइव फुटेज, देखें आप भी..

Tral Encounter Video: आतंकियों के लिए काल बनी सेना, तीन आतंकियों को किया ढेर, अब सामने आया त्राल एनकाउंटर का ड्रोन फुटेज, देखें आप भी..

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 05:05 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 5:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलवामा के त्राल में जैश के तीन आतंकी मारे गए, सभी स्थानीय निवासी थे।
  • ड्रोन वीडियो में दिखी आतंकी गतिविधियां, ऑपरेशन अब भी जारी।
  • 48 घंटे में जम्मू-कश्मीर में यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर।

पुलवामा: Tral Encounter Video जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नादेर गांव में चल रहे एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं और सभी त्राल के ही रहने वाले थे।

Read More: Valeria Marquez live stream murder: लाइव स्ट्रीमिंग कर रही महिला इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या, गिफ्ट देने के बहाने सीने पर उतार दी तीन गोलियां

Tral Encounter Video पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों की मौजूदगी की पक्की जानकारी मिलते ही सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद बट्ट के रूप में हुई है।

Read More: Valeria Marquez live stream murder: लाइव स्ट्रीमिंग कर रही महिला इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या, गिफ्ट देने के बहाने सीने पर उतार दी तीन गोलियां

एनकाउंटर के दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब ड्रोन से ली गई लाइव फीड सामने आई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आतंकी किस तरह छिपे हुए थे और कैसे सुरक्षाबलों की सटीक कार्रवाई में एक-एक कर ढेर कर दिए गए। माना जा रहा है कि इलाके में अभी और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Read More: BJP MLA Pannalal Shakya Statement: “गरीब की लुगाई, गांव की भौजाई… कोई पूछता नहीं” अफसरशाही पर फूट पड़ा बीजेपी विधायक का गुस्सा

गौरतलब है कि पिछले 48 घंटों में यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर है। इससे पहले मंगलवार को शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 15 मई को त्राल के नादेर गांव में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इलाके को चारों तरफ से घेरने के बाद जैसे ही आतंकी नजर आए, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के नाम क्या हैं?

आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद बट्ट - ये तीनों त्राल के रहने वाले थे।

पुलवामा एनकाउंटर कब और कहाँ हुआ?

यह मुठभेड़ 15 मई को त्राल के नादेर गांव में हुई।

क्या पुलवामा एनकाउंटर में ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था?

हां, सुरक्षाबलों ने ड्रोन से आतंकियों की लोकेशन ट्रेस की और उसी आधार पर कार्रवाई की गई।