पुराने श्रीनगर हवाई अड्डे के ऊपर मंडरा रहे ड्रोन को मार गिराया गया: अधिकारी

पुराने श्रीनगर हवाई अड्डे के ऊपर मंडरा रहे ड्रोन को मार गिराया गया: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 12:28 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 12:28 PM IST

श्रीनगर, 10 मई (भाषा) श्रीनगर के पुराने हवाई क्षेत्र में वायु रक्षा प्रणाली ने शनिवार को एक ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि शहर में भीषण विस्फोट हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोपहर के समय श्रीनगर हवाई अड्डे के पास दो भीषण विस्फोट की आवाज सुनी गई।

अधिकारियों ने बताया कि ‘तकनीकी’ हवाई अड्डा भी कहे जाने वाले पुराने हवाई क्षेत्र के ऊपर मंडरा रहे एक ड्रोन को वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया।

उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। तड़के कई विस्फोट होने के कुछ घंटे बाद पूर्वाह्न करीब 11:45 बजे शहर में दो विस्फोट हुए।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा