पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के कारोबारी, 1.87 करोड़ का हेरोइन जब्त…

पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के कारोबारी, 1.87 करोड़ का हेरोइन जब्त : Drug dealers caught by police, heroin worth 1.87 crores seized

  •  
  • Publish Date - September 17, 2022 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली । शुक्रवार को मिजोरम पुलिस ने आइजोल में 374 ग्राम हेरोइन जब्त किया। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार से 1.87 करोड़ रुपए है। मामले में पुलिस ने एक 43 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 1 बजे एमएपी खेल के मैदान, सशस्त्र वेंग, आइजोल के पास चंफाई के रोहलुपुई (43) के कब्जे से 374 ग्राम (29 साबुन के डिब्बे) हेरोइन बरामद की और जब्त की।

यह भी पढ़े :  लैंडस्लाइड के चलते हुआ बड़ा हादसा, 13 की मौत, 10 घायल, बचाव कार्य जारी 

15 सितंबर को, चम्फाई जिला पुलिस ने हेरोइन के 55 ग्राम (4 साबुन के मामले) बरामद किए, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 27.5 लाख रुपये है, जो एक बिआकलाला (30) द्वारा संचालित ज़ोखावथर से आइजोल जाने वाले एक वाहन से है। इससे पहले 22 अगस्त को मिजोरम पुलिस के विशेष नारकोटिक्स सेल ने कोलासिब जिले में 2.7 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी और म्यांमार के एक नागरिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े :  चीतों के आते ही विवादों आया कूनो अभ्यारण्य, कोर्ट तक पहुंचा मामला, जानिए किस बात को लेकर मचा बवाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दवाओं की कीमत 13.4 करोड़ रुपये आंकी गई थी। मिजोरम पुलिस के एक बयान के मुताबिक, सीआईडी ​​हेरोइन नंबर 4 के 200 मामले बरामद करने में सफल रही। 2.7 किलोग्राम वजनी दवा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13.4 करोड़ रुपये है। कोलासिब के उत्तरी जिले के कानन वेंग कावनपुई में एक ट्रक से बरामद किया गया था।