जयपुर, 24 मई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपने अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी जयपुर व अजमेर से करोड़ों रुपये कीमत की नशे की गोलियां व कैप्सूल बरामद किए हैं। केवल जयपुर से ही पांच करोड़ रुपये मूल्य की 8.67 क्विंटल गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए हैं। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार को जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद साबिर को उसके टैंपों के साथ पकड़ा।
उन्होंने बताया कि टैंपों में करीब 25 लाख नशीली गोलियां व कैप्सूल थे जिनका न बिल था और न लाइसेंस तथा इन्हें जब्त कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये मादक पदार्थ आठ क्विंटल 67 किलोग्राम से अधिक वजनी है और बाजार में इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये आंकी गई है।
वहीं आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को लगभग 34 लाख नशीली गोलियां, कैप्सूल व टीके बरामद किए गए। इस मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर और अजमेर में नशीली दवाओं की पकड़ी गई खेप को युवाओं की नस्ल खराब करने का षड्यंत्र बताया।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने दावा किया कि जयपुर में पांच करोड़ रुपये व अजमेर में 11 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाइयां पकड़ी गई हैं।
उन्होंने इस मामले की गहराई तक जांच की मांग की है।
भाषा पृथ्वी कुंज नोमान
नोमान