असम : 14 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, एक गिरफ्तार

असम : 14 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, एक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 02:02 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 02:02 PM IST

गुवाहाटी, 18 फरवरी (भाषा) असम के कछार जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 14 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और याबा टैबलेट जब्त की गई हैं। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘रामप्रसादपुर में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों का पता चला। धोलाई पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में कछार पुलिस ने एक वाहन को रोककर तलाशी ली। पुलिस ने 14 करोड़ रुपये मूल्य की 40,000 याबा टैबलेट और 260 ग्राम हेरोइन बरामद की।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

शर्मा ने राज्य को नशा मुक्त बनाने में असम पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

याबा मेथैम्फेटामाइन (एक शक्तिशाली और नशे का उत्तेजक) और कैफीन का मिश्रण है जो गोलियों के तौर पर तैयार किया जाता है।

भाषा

मनीषा

मनीषा