शराब के नशे में धुत एएसआई की कार ने वीआईपी ड्यूटी पर तैनात वाहन को टक्कर मारी, मामला दर्ज

शराब के नशे में धुत एएसआई की कार ने वीआईपी ड्यूटी पर तैनात वाहन को टक्कर मारी, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 09:26 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 09:26 PM IST

गुरुग्राम, एक जनवरी (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के खिलाफ नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नशे की हालत में वाहन चलाने और वीआईपी ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षा वाहन को टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में सुरक्षा वाहन का चालक घायल हो गया, जबकि जांच में पता चला है कि पुलिस अधिकारी नशे की हालत में था। पुलिस के मुताबिक, न्यू कॉलोनी थाने में एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई है।

उपनिरीक्षक (एसआई) रमेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपनी टीम- हेड कांस्टेबल संजय, पूनम, कांस्टेबल सोमबीर, सुधीर, विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) अजय पाल और होम गार्ड रघुवीर- के साथ 31 दिसंबर की रात इनॉक्स मॉल के पास जांच चौकी पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात थे।

उन्होंने बताया कि इसी बीच एएसआई बलजीत सिंह अपनी निजी कार से वहां पहुंचे और एसपीओ अजय पाल को अपने साथ एक मॉल में ले गए।

एसआई ने बताया कि सिंह ने फिर से वहां जांच चौकी पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल संजय कुमार और हंसराज को अपनी कार में बिठा लिया।

एसआई ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘इसके बाद, एएसआई ने अपनी कार तेज गति से चलाई और सेक्टर 4/7 चौक पर अचानक यू-टर्न लेकर न्यू कॉलोनी की ओर बढ़ गया। उसने रेलवे स्टेशन से आ रहे वीआईपी ड्यूटी पर तैनात स्कॉर्पियो कार को टक्कर मार दी।’’

उन्होंने बताया कि एएसआई की कार की नंबरप्लेट भी गायब थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद, न्यू कॉलोनी थाने में एएसआई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश