बागेश्वर में शराबी ने गैस सिलेंडर खोलकर लगाई आग, 11 झुलसे

बागेश्वर में शराबी ने गैस सिलेंडर खोलकर लगाई आग, 11 झुलसे

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 07:22 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 07:22 PM IST

पिथौरागढ़, 30 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में पड़ोसी के मकान के रसोईघर में कैद एक व्यक्ति ने शराब के नशे में गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी जिससे उसमें रहने वाले एक परिवार के 10 सदस्यों समेत 11 लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के गरूड़ क्षेत्र के रणकुरी गांव में मंगलवार देर रात हुई जहां पेशे से चालक कुंदन नाथ नामक एक व्यक्ति को उसके घरवालों ने अपने पड़ोसी जीवन गिरी के मकान के रसोईघर में कैद कर दिया था ।

गरूड़ के उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नाथ शराब के नशे में घर लौटने के बाद अपने परिवार के लोगों के साथ लड़ाई और गाली-गलौच करने लगा जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़कर गिरी के मकान के भूतल में बने रसोईघर में कैद कर दिया।

वर्मा ने बताया कि रात में नाथ ने रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोल कर आग लगा दी तथा धीरे-धीरे आग मकान के अन्य हिस्सों में फैल गयी जिससे उस परिवार के 10 सदस्य झुलस गए।

उनके अनुसार आरोपी भी झुलस गया। इन सभी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से छह को बेहतर उपचार के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्रों के लिए ले जाने का परामर्श दिया गया ।

भाषा सं दीप्ति राजकुमार

राजकुमार