15 हजार की बाइक का 11 हजार चालान, शराबी युवक ने बीच सड़क पर ही अपनी गाड़ी को किया आग के हवाले

15 हजार की बाइक का 11 हजार चालान, शराबी युवक ने बीच सड़क पर ही अपनी गाड़ी को किया आग के हवाले

15 हजार की बाइक का 11 हजार चालान, शराबी युवक ने बीच सड़क पर ही अपनी गाड़ी को किया आग के हवाले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: September 6, 2019 6:10 pm IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा पूरे देश में 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया है। हालांकि कुछ राज्य की सरकारों ने इसे लागू करने के पक्ष में विचार करने की बात कही है, लेकिन नए नियम के लागू होते ही पूरेे देश में इसका विरोध होने लगा है। वहीं, दूसरी ओर लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। कहीं 15 हजार की कीमत वाल स्कूटर पर 23 हजार का चालान कट रहा है तो कहीं ऑटो का 32 हजार का चालान काटा जा रहा है।

Read More: भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा का विवादित ट्वीट, इस जानवर से की ममता बनर्जी की तुलना

इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली मालवीय नगर थाना में एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा 11 हजार का चालान काटे जाने पर उसने अपनी पल्सर बाइक को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

 ⁠

Read More: चक्रधर समारोह के कवि सम्मेलन से एक दिन पहले हटाया गया पद्मश्री सुरेंद्र दुबे का नाम, उठने लगे गंभीर सवाल

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने एपीजे स्कूल के नजदीक ड्रंकन ड्राइव अभियान चला रखा था। इसी दौरान इस इलाके से मालवीय नगर निवासी राकेश अपनी पल्सर बाइक से गुजर रहे थे। इस दौरान राकेश हेलमेट भी नहीं लगाए थे। तैनात पुलिस जवानों ने राकेश को रोककर एल्कोमीटर से चैक किया गया तो पाया कि युवत तय सीमा से अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी। युवक ने 200 एमजी शराब पी रखी थी, जबकि तय सीमा 50 एमजी है।

Read More: चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, व्यापारियों को दी कई सौगात

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार संशोधित व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर बाइक चलाने पर 10 हजार का और बिना हेलमेट बाइक चलाने पर एक हजार का चालान किया गया था। राकेश का कोर्ट का चालान किया गया था। चालान कटने के बाद युवक बाइक से कागजात निकालने का बहाना करने लगा और उसने कुछ ही देर में बाइक में आग लगा दी। आग से युवक की बाइक पूरी तरह जल गई।

Read More: मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लेकर स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लिखा- ‘… एक चालान तो तेरा भी बनता है’

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uXXAFj5ZFjs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"