Ranjeet Rajak
पटना : DSP Ranjit Rajak has been suspended : 67वीं बीपीएससी पेपर लीक कांड में डीएसपी रंजीत रजक को गिरफ्तार किया गया है। अब बिहार सरकार ने गिरफ्तार डीएसपी रंजीत रजक के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने रंजीत रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गृह विभाग के द्वारा रंजीत रजक को निलंबित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई।
बता दें कि, बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को डीएसपी रंजीत रजक के खिलाफ कई अहम सबूत मिले थे जिसके बाद बीते 13 जुलाई को ईओयू की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था।
DSP Ranjit Rajak has been suspended : आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी ने डीएसपी रंजीत रजक को तीन दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। आरोपी रंजीत रजक वर्तमान में बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस 14 में तैनात थे। ईओयू की एसआईटी के मुताबिक रंजीत रजक को हिरासत में लेने के बाद जब पूछताछ की गई थी तब वो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए थे। बता दें कि पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी शक्ति कुमार की गया से हुई गिरफ्तारी के बाद डीएसपी रंजीत रजक की संदिग्ध भूमिका सामने आई थी। सख्ती से पूछताछ के दौरान डीएसपी के खिलाफ अहम सबूत हाथ लगे थे।
यह भी पढ़े : प्रेमिका के परिजन को मनाने के लिए प्रेमी का हाईवोल्टेज ड्रामा, टंकी पर चढ़ा ‘वीरू’
DSP Ranjit Rajak has been suspended : डीएसपी रंजीत रजक से ईओयू के द्वारा जब सवाल-जवाब किया जा रहा था तो वो जांच में सहयोग करने के बजाये इसमें बाधा डालने लगे थे। हालांकि उनकी एक न चली और आर्थिक अपराध इकाई ने तीन दिन तक पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। ईओयू इस मामले में अब रंजीत रजक के भाई व बहनोंई समेत दूसरे परिजनों और उससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है। पहले से तैयार की गई प्रश्नावली के माध्यम से ईओयू की टीम इनसे पूछताछ कर सकती है।
यह भी पढ़े : किसान महापंचायत ने सरकार को दी चेतावनी, चुनावी वादे नहीं हुए पुरे, तो चलाया जाएगा अभियान
DSP Ranjit Rajak has been suspended : बता दें कि आठ मई, 2022 को 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इसके बाद आयोग ने जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर इस परीक्षा को रद्द घोषित कर दिया था।