Groom Pole Open Before Wedding: सात फेरे लेने से पहले दूल्हे ने भाभी के साथ मनाई सुहागरात! दुल्हन के पैरों तले खिसक गई जमीन जब जेठानी को देखा ऐसी हालत में

Dulha Celebrate Suhagrat With Bhabhi ! सात फेरे लेने से पहले दूल्हे ने भाभी के साथ मनाई सुहागरात! दुल्हन के पैरों तले खिसक गई जमीन जब जेठानी को देखा ऐसी हालत में

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 01:43 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 01:43 PM IST

महराजगंज: Dulha Celebrate Suhagrat With Bhabhi  देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों के इस सीजन में एक से बढ़कर एक हंसी मजाक से भरपूर वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन इस बीच शा​दी से जुड़ा ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Read More: OSD Rajesh Kumar Hingankar : IPS से रिटायरमेंट के बाद मुख्यमंत्री के OSD बने राजेश कुमार हिंगणकर, आदेश जारी

Dulha Celebrate Suhagrat With Bhabhi  दरअसल मामला जिले के नौतनवा का है, जहां की लड़की की शादी शाहपुरा थाना क्षेत्र के लड़के के साथ तय हुई थी। दोनों पक्षों में शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन बारात आने से कुछ ही समय पहले दूल्हे की भाभी ने ऐसा खेल खेला की पूरा माहोल ही बदल गया। फिलहाल शादी रोक दी गई है।

Read More: Bundle of Notes Found in Rajya Sabha: राज्यसभा में कांग्रेस नेता की सीट में मिली नोटों की गड्डी, नेताजी बोले- मैं तो 500 रुपए का एक ही नोट लेकर आया था

दरअसल दूल्हे की भाभी बारात से पहले दुल्हन के घर पहुंच गई और यहां उसने दुल्हन के परिजनों को बताया कि होने वाला दूल्हा मेरा पति है और दोनों की शादी हो चुकी है। दूल्हे की भाभी ने कहा कि वो मेरा पति है, उससे शादी करने का विचार छोड़ दो, नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। दूल्हे की भाभी की बात सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग हैरान रह गए।

Read More: Video : नाबालिगों पर जमकर की थप्पड़ों की बारिश.. जबरन लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे, वीडियो वायरल होते ही मच गया बवाल

फिलहाल दूल्हे की भाभी ने नवतनवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूल्हा-दुल्हन की शादी रूकवा दी गई है।

Read More: Vishnudeo Sai Govt Report Card: छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार ने एक साल में क्या किया? खुद ‘विष्णुदेव’ पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो