Bundle of Notes Found in Rajya Sabha/ राज्यसभा में कांग्रेस नेता की सीट में मिली नोटों की गड्डी/Image source: Sansad TV
नई दिल्ली: Bundle of Notes Found in Rajya Sabha संसद का शीतकालीन सत्र बेहद हंगामेदार है, रोजाना किसी न किसी मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच गहमा गहमी देखने को मिल रही है। वहीं, आज भ राज्यसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला। दरअसल कांग्रेस सांसद की सीट पर नोटों की गड्डियां मिली है, जिसे लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। बताया गया कि कल सिक्योरिटी जांच के दौरान सीट नंबर 222 पर नोटों की गड्डियां मिली थी। बता दें कि जिस सीट नंबर 222 से कैश बरामद हुए वह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की है। मामले को लेकर वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस पूरे मामले की नियमानुसार जांच कराई जाएगी।
Bundle of Notes Found in Rajya Sabha मिली जानकारी के अनुसार आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं सदस्यों को सूचित करता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और यह चल रही है।”
वहीं अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट साथ लेकर जाता हूं। मैंने इसके बारे में पहली बार सुना। मैं 12:57 बजे सदन पहुंचा और सदन 1 बजे उठा, फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
Read More: Tamannaah Bhatia : तमन्ना भाटिया का स्टाइलिश अंदाज देख फैंस के उड़े होश, देखे तस्वीरें…..
इससे पहले जैसे ही जगदीप धनखड़ ने इस मामले की जानकारी सदन को दी, सदन में हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब तक मामले की जांच चल रही और सबकुछ स्पष्ट नहीं हो जाता तब तक आपको उनका नाम नहीं लेना चाहिए। खरगे के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसद हंगामा करने लगे।
Read More: Monalisa : मोनालिसा ने हॉट ड्रेस पहन कराया हुस्न का दीदार, बोल्डनेस देख फैंस हुए मदहोश….
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर मुद्दा है। यह सदन की गरिमा पर कुठाराघात है। मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष के नेता भी विस्तृतक जांच की मांग करेंगे। विपक्ष को हमेशा सव्स्थ मन और स्वस्थ भावना के साथ सामने आना चाहिए। दोनों पक्षों को इसकी निंदा करनी चाहिए।
#WATCH | Delhi: Congress MP and advocate Abhishek Manu Singhvi says “I am quite astonished to even hear about it. I never heard of it. I reached the inside of the House yesterday at 12.57 pm. The House rose at 1 pm. From 1 to 1:30 pm, I sat with Ayodhya Prasad in the canteen and… https://t.co/XISu0YQm0Z pic.twitter.com/e2k9iBE43P
— ANI (@ANI) December 6, 2024