गुवाहाटी, एक सितंबर (भाषा) मध्य असम में सोमवार दोपहर 2.6 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप अपराह्न तीन बजकर 56 मिनट पर आया और इसका केंद्र ब्रह्मपुत्र के दक्षिणी तट पर कार्बी आंगलोंग जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।
भूकंप का सटीक केंद्र मध्य असम के तेजपुर से लगभग 43 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है।
ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित सोनितपुर और विश्वनाथ के अलावा पड़ोसी नगांव, होजई और गोलाघाट जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले इलाकों में भाग गए।
अधिकारियों ने बताया कि असम उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जिस वजह से इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप