Earthquake : इस प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता

Earthquake tremors felt in Ladakh : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 07:32 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 08:55 PM IST

Earthquake in Nepal

Earthquake tremors felt in Ladakh : नई दिल्ली। भारत में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। इसी बीच एक बार फिर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। सुबह 10:52 पर लद्दाख के लेह क्षेत्र में धरती हिली। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि इसमें फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान खबर नहीं मिली है।

महंगाई से जनता को मिली राहत! खाने-पीने की चीजों के दामों में आई गिरावट, जानें फरवरी में कितने प्रतिशत रहा आंकड़ा 

Earthquake tremors felt in Ladakh : बता दें कि भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें