भारत के इस राज्य में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, झटके महसूस कर घरों से बाहर निकले लोग
भारत के इस राज्य में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, झटके महसूस कर घरों से बाहर निकले लोग! Earthquake Tremors In Ladakh
मतांतरित महिला के शव को दफनाने पर विवाद, BJP ने गठित की छः सदस्यीय जांच टीम...
लेहः Earthquake Tremors In Ladakh भारत के कई राज्यों में इन दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्र शासित राज्य लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके महसूस किए जाने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए थे।
Read More: इस एक्टर ने लिया सलमान से जानबूझकर पंगा, ईद के दिन जनता करेगी फैसला….
Earthquake Tremors In Ladakh नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, मंगलवार को लद्दाख में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर इसके झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र लेह शहर से 166 किलोमीटर उत्तर बताया गया है। इसकी गहराई 105 किलोमीटर रही।
बता दें कि हाल ही में दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि अभी तक भूकंप से किसी प्रकार के नुक्सान की खबर सामने नहीं आई है।
#Earthquake | An earthquake of magnitude 4.3 jolts Leh, Ladakh, India at around 10:47:02 IST, reports @NCS_Earthquake pic.twitter.com/GqOTYcWLj3
— DD News (@DDNewslive) March 28, 2023

Facebook



