तीन राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता, यहां लगातार दूसरे दिन आया भूकंप.. देखिए
तीन राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता, यहां लगातार दूसरे दिन आया भूकंप.. देखिए
नईदिल्ली। लद्दाख के करगिल में भूकंप का झटका महूसस किया गया है, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दोपहर 1 बजर 11 मिनट पर करगिल में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। इसका केंद्र करगिल से 119 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: भारत से विवाद बढ़ाने के बाद अपने ही देश में घिर गए ओली, इस्तीफे की मांग पर अड…
लद्दाख में भूकंप का झटका महसूस किए जाने के थोड़ी देर बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया है। दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। फिलहाल, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें: अर्द्धसैनिक बलों में अब ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा मौका!, गृह मंत्राल…
इससे पहले 1 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में एक ही दिन में दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ रहा, मंगलवार देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप के झटके डोडा जिले में भी महसूस किए गए हैं, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 रही है।
ये भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार, बीते 24 घंटे में …

Facebook



