अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसला कल, फैसले को दी जा सकती है चुनौती

अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसला कल, फैसले को दी जा सकती है चुनौती

  •  
  • Publish Date - November 8, 2019 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली | अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसले की घड़ी आ गई है, सुप्रीम कोर्ट के पांच जाजों की संवैधानिक पीठ,  मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई,  न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे,  न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़,  न्यायमूर्ति अशोक भूषण,  न्यायमूर्ति एस.ए. नजीर विवाद पर ऐतिहासिक फैसला देगी। फैसले को देखते हुए न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई हिस्सों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पूरी अयोध्या नगरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फैसले को लेकर प्रशासन जहां मुस्तैद है तो वहीं लोगों में इस बात को लेकर कौतूहल है कि फैसले उनके पक्ष में नहीं आया तो आगे का रास्ता क्या होगा।

Read More news: गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस लेने को लेकर CM भूपेश ने ट्वीट कर कहा- यह देश का भी अपमान है.

फैसले के बाद रिव्यू पीटिशन का मौका

Read More News:रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुई महिला क्लर्क, एसीबी की टीम ने क…

बता दें कि कल जैसे ही सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ऐतिहासिक फैसला सुनाएगी, फैसले के बाद  हर पक्ष के पास पुनर्विचार याचिका डालने का मौका रहेगा, कोई भी पक्षकार फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सकता है, जिस पर बेंच सुनवाई कर सकती है।  बेंच अपने स्तर पर ही इस याचिका को खारिज कर सकती है या फिर इससे ऊपर के बेंच को स्थानांतरित कर सकती है।  

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/g8jljhHavkM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>