ईडी ने देशमुख के दो सहायकों को पीएमएलए मामले में किया गिरफ्तार | ED arrests two deshmukh assistants in PMLA case

ईडी ने देशमुख के दो सहायकों को पीएमएलए मामले में किया गिरफ्तार

ईडी ने देशमुख के दो सहायकों को पीएमएलए मामले में किया गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : June 26, 2021/2:52 am IST

नयी दिल्ली/मुंबई, 26 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों के सिलसिले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले में उनके दो सहायकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के मुंबई में बलार्ड इस्टेट स्थित कार्यालय में हुई पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति सहयोग नहीं कर रहे थे।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)