बंगाल:ईडी ने मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी नेता की लगभग 26 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि कुर्क की

बंगाल:ईडी ने मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी नेता की लगभग 26 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि कुर्क की

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 04:06 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 04:06 PM IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल में सीमा पार मवेशी तस्करी से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल की लगभग 26 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि कुर्क की है।

ईडी ने मंडल को नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया था और पिछले साल सितंबर में उच्चतम न्यायालय ने उन्हें इस मामले में जमानत दे दी थी।

ईडी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मंडल के खिलाफ 25.86 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि को अस्थायी रूप से कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है। ये धनराशि 36 बैंक खातों में जमा है।

इस कार्रवाई पर टिप्पणी के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता से तत्काल संपर्क नहीं हो सका।

ईडी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी के गठजोड़ को संरक्षण प्रदान करने से अनुब्रत मंडल को 48.06 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित आय प्राप्त हुई।’’

इसने कहा, ‘‘वह अपराध के समय टीएमसी के बीरभूम जिले के अध्यक्ष थे और बीरभूम और आस-पास के जिलों के स्थानीय प्रशासन पर उनका काफी प्रभाव था।’’

भाषा शफीक संतोष

संतोष