रांची, 12 मई (भाषा) भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार झारखंड के 2011 बैच के भारतीय प्राशासनिक सेवा के अधिकारी छवि रंजन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी है।
प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत के न्यायाधीश दिनेश राय ने रांची के उपायुक्त रह चुके छवि रंजन की ईडी की रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी।
जांच एजेंसी ने विशेष अदालत से छह दिनों की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। एजेंसी ने अदालत को बताया कि छवि सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं लिहाजा उन्हें कम से कम छह दिनों के लिए और हिरासत में रखना होगा।
विशेष अदालत के आदेश के बाद अब छवि रंजन 16 मई तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि सेना की जमीन फर्जी ढंग से रजिस्ट्री करवाने समेत भ्रष्टाचार के तमाम मामलों में जांच एजेंसी ने चार मई को छवि रंजन को गिरफ्तार किया था ।
गिरफ्तारी के बाद छवि रंजन को झारखंड सरकार ने उनके पद से छह मई को निलंबित कर दिया था।
भाषा इन्दु रंजन
रंजन