ED को मिली PFI के तीन कार्यकर्ताओं की 7 दिन की रिमांड, पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

7-day remand of three PFI workers : दिल्ली की एक अदालत ने नकद चंदे की आड़ में धनशोधन में कथित भूमिका को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

ED को मिली PFI के तीन कार्यकर्ताओं की 7 दिन की रिमांड, पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: September 25, 2022 1:22 am IST

नई दिल्ली : 7-day remand of three PFI workers : दिल्ली की एक अदालत ने नकद चंदे की आड़ में धनशोधन में कथित भूमिका को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की दिल्ली इकाई के तीन कार्यकर्ताओं को सात दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भृत्य परीक्षा आज, इतने पदों पर होगी भर्ती 

7-day remand of three PFI workers :  अदालत ईडी की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें तीन आरोपियों — पीएफआई दिल्ली के अध्यक्ष परवेज अहमद, महासचिव मोहम्मद इलियास और कार्यालय सचिव अब्दुल मुकीत के लिए दो हफ्ते की हिरासत मांगी गयी थी।

 ⁠

यह भी पढ़े : आबकारी विभाग की दबिश! क्लब में चल रहा था ऐसा काम, संचालक को दी चेतावनी 

7-day remand of three PFI workers :  विशेष न्यायाधीश (एनआईए) शैलेंद्र मलिक ने 23 सितंबर को अपने एक आदेश में कहा, ‘‘ दलीलों और अबतक की गयी जांच पर सघन रूप से विचार करने के बाद मैं पाता हूं कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और नकद दान प्राप्त करने, उसके इरादे और उस धन के उपयोग, उसके स्रोत के ब्योरे का पता लगाने की आवश्यकता है।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.