Ranya Rao Gold Smuggling Case: गृहमंत्री के संस्थानों पर ईडी की दबिश.. मनी लॉन्ड्रिंग और सोना तस्करी से जुड़ें मामले में हुई छापेमारी

Ranya Rao Gold Smuggling Case: गृहमंत्री के संस्थानों पर ईडी की दबिश.. मनी लॉन्ड्रिंग और सोना तस्करी से जुड़ें मामले में हुई छापेमारी

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 03:27 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 03:27 PM IST

Sagar Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कर्नाटक में ईडी की बड़ी कार्रवाई
  • गृहमंत्री जी परमेश्वर के ठिकानों पर ED की रेड
  • मनी लॉन्ड्रिंग और सोना तस्करी से जुड़ें मामले में हुई छापेमारी

Ranya Rao Gold Smuggling Case: नई दिल्ली। कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर के ठिकानों पर ED ने दबिश दी है। मालूम हो की एक दिन पहले ही गृहमंत्री से जुड़े शिक्षण संस्थानों पर ईडी की टीम पहुंची थी। बता दें कि, अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े बहुचर्चित सोना तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते बुधवार को ED ने कर्नाटक के लगभग 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। ईडी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई, जिसमें कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर से जुड़े एक शैक्षणिक ट्रस्ट को भी जांच के दायरे में लाया गया है।

Read More: Telangana Road Accident: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन लोगों की मौत, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत राज्य में 16 स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी हवाला ऑपरेटर और अन्य ऑपरेटर को निशाना बनाकर की गई, जिन्होंने राव के खातों में कथित तौर पर ‘‘फर्जी’’ वित्तीय लेनदेन किए थे। जांच एजेंसी ने कुछ महीने पहले अभिनेत्री रान्या राव के मामले सहित भारत में बड़े सोना तस्करी रैकेट के संबंध में CBIऔर राजस्व खुफिया निदेशालय DRI की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए PMLA मामला दर्ज किया था।

Read More: New Land Law in Uttarakhand: प्रदेश में बाहरी व्यक्ति नहीं खरीद सकेंगे जमीन, डबल इंजन की सरकार ने लागू किया नया भू-कानून

ED सूत्रों ने बताया कि, एक शैक्षणिक ट्रस्ट पर शक है कि उसने कथित तौर पर एक प्रभावशाली व्यक्ति के निर्देश पर राव के क्रेडिट कार्ड बिल के लिए 40 लाख रुपये का भुगतान किए हैं। सूत्रों ने दावा किया कि ट्रस्ट कर्नाटक के गृहमंत्री से जुड़ा हुआ है और ‘‘प्रभावशाली’’ व्यक्ति राजनीतिक शख्सियत है। सूत्रों ने बताया कि जांच में पाया गया कि इस भुगतान सत्यापित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं।