School College Closed News: 7 सितंबर तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेजों में भी रहेगी छुट्टी, शिक्षा मंत्री ने X पर खुद दी जानकारी

7 सितंबर तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेजों में भी रहेगी छुट्टी, Education Minister announced to keep all schools and colleges closed till 7 September due to rain

School College Closed News: 7 सितंबर तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेजों में भी रहेगी छुट्टी, शिक्षा मंत्री ने X पर खुद दी जानकारी

School College Closed News. Image Soruce- IBC24 Archive

Modified Date: September 4, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: September 3, 2025 7:01 pm IST

चंडीगढ़ः School College Closed News: पंजाब में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों को 7 सितंबर 2025 तक बंद रखने का फैसला लिया है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बुधवार को दी। इससे पहले शिक्षण संस्थानों को 3 सितंबर तक बंद किया गया था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। राज्य में 1988 के बाद सबसे भीषण बाढ़ देखने को मिल रही है। सतलुज, व्यास, रावी और घग्घर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे 12 जिले जलमग्न हो गए हैं। अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3.50 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। गुरदासपुर, फिरोजपुर, अमृतसर और होशियारपुर सबसे अधिक प्रभावित जिलों में शामिल हैं।

Read More : Jabalpur Murder News: गुटखा नहीं दिया… तो उतार दिया मौत के घाट! तीन युवकों ने की चाकू मारकर हत्या, CCTV ने खोला मर्डर का राज

School College Closed News: शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने बयान में कहा, ‘मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार, बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए पंजाब भर के सभी शैक्षणिक संस्थान 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। सभी से अनुरोध है कि स्थानीय प्रशासन के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।’ यह निर्णय हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास, रावी और घग्घर नदियों में उफान के कारण लिया गया है, जिसने पंजाब में बाढ़ की स्थिति को और गंभीर कर दिया है।

 ⁠

Read More : Jammu-Kashmir Flood: जम्मू में बाढ़ ने मचाई तबाही, सीमा सुरक्षा बलों ने MI-17 हेलीकॉप्टर से 44 लोगों को किया रेस्क्यू 

राहत और बचाव कार्य तेज

सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और पुलिस ने मिलकर अब तक 15,688 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है, जिसमें गुरदासपुर से 5,549 और फिरोजपुर से 3,321 लोग शामिल हैं। पंजाब सरकार ने 129 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां 7,144 लोग शरण लिए हुए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और केंद्र सरकार से 60,000 करोड़ रुपये की विशेष सहायता मांगी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।