Jabalpur Murder News: गुटखा नहीं दिया… तो उतार दिया मौत के घाट! तीन युवकों ने की चाकू मारकर हत्या, CCTV ने खोला मर्डर का राज

Jabalpur Murder News: गुटखा नहीं दिया... तो उतार दिया मौत के घाट! तीन युवकों ने की चाकू मारकर हत्या, CCTV ने खोला मर्डर का राज

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 06:53 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 06:53 PM IST

Jabalpur Murder News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गुटखा बना मौत की वजह,
  • तीन युवकों ने की नशे में हत्या,
  • पहचान अब तक अज्ञात,

जबलपुर: Jabalpur Murder News:  इंसान की जान की कीमत शायद अब गुटखे से भी कम रह गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि गुटखा न देने पर नशे में धुत तीन बदमाशों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 अगस्त को एक युवक की लाश मिली थी जिस पर चोटों के निशान थे।

Read More : शादी किसी और से कर रही थी प्रेमिका… फिर प्यार में पागल प्रेमी ने रच दिया खौफनाक खेल, पुलिस भी हैरान

Jabalpur Murder News:  मामला संदिग्ध जानकर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया तो इस बात का खुलासा हुआ कि युवक की मौत चाकू के वार से हुई है। इसके बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ में पुलिस को मृतक और क्षेत्र के ही तीन बदमाशों के बीच विवाद की जानकारी मिली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो युवक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई।

Read More : वाहनों को छोड़ने के बदले पैसा वसूली करता था कांस्टेबल, रिश्वतखोर आरक्षक सस्पेंड, SP अंकिता शर्मा ने लिया एक्शन

Jabalpur Murder News:  आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मृतक से गुटखा मांगा था और गुटखा न देने पर उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं इस पूरे मामले में अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस लगातार मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों तरुण करियार, आकाश चौधरी और प्रेम बेन को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है।

"जबलपुर गुटखा हत्या मामला" में युवक की हत्या कैसे हुई?

A1: युवक की हत्या चाकू मारकर की गई, क्योंकि उसने आरोपियों को गुटखा देने से मना कर दिया था।

"ग्वारीघाट थाना क्षेत्र मर्डर" में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

A2: पुलिस ने तीन आरोपियों – तरुण करियार, आकाश चौधरी और प्रेम बेन को गिरफ्तार किया है।

"जबलपुर हत्या मामला" में मृतक की पहचान हुई है क्या?

A3: नहीं, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

"गुटखा विवाद में हत्या" की घटना कब हुई थी?

A4: यह घटना 30 अगस्त को हुई थी, जब युवक की लाश ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में मिली थी।

"जबलपुर गुटखा हत्या" में पुलिस ने कैसे सुराग जुटाए?

A5: पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की।