School Holidays Extended: कड़ाके की ठंड के बीच शिक्षा मंत्री ने बच्चों को दी बड़ी राहत, बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां…

school holidays extended: देशभर में इन दिनों घने कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप छाया हुआ है। शीतकालीन अवकाश की तारीख बढ़ा दी है।

  •  
  • Publish Date - January 7, 2024 / 08:58 PM IST,
    Updated On - January 7, 2024 / 09:00 PM IST

school holidays extended

school holidays extended: नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों घने कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप छाया हुआ है। खासकर उत्तर भारत की तरफ कहीं घने कोहरे तो कहीं लगातार बर्फबारी तो कहीं बारिश की बौछार ने ठंड का कहर बरपा रखा है। ऐसी हड्डी को गला देने वाली ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की तारीख बढ़ा दी है।

Read more: फिल्म ‘एनिमल’ की सक्सेस पर जावेद अख्तर का खतरनाक बयान, भड़के यूजर्स ने लगा दी क्लास, जानें क्या कहा..? 

जानकारी के मुताबिक शी​त लहर की छुट्टी 12 जनवरी तक कर दी गई है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को यह जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले 7 जनवरी तक की शीतकालीन अवकाश के बाद फिर से स्कूल शुरू होने वाले थे। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ठंड के मौजूदा प्रकोप के कारण दिल्ली में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल अगले पांच दिन तंक बंद रहेंगे।

Read more: School Closed: प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

school holidays extended: शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया कि स्कूल प्राथमिक कक्षाओं के अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर सकते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली इस समय शीतलहर की चपेट में है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

शीर्ष 5 समाचार