कारवार तट के निकट मालवाहक जहाज पर लगी आग बुझाने के प्रयास जारी

कारवार तट के निकट मालवाहक जहाज पर लगी आग बुझाने के प्रयास जारी

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 01:10 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 01:10 PM IST

पणजी, 20 जुलाई (भाषा) भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) बल ने शनिवार को कहा कि उसके तीन जहाज एक मालवाहक जहाज पर लगी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। कर्नाटक में कारवार तट के निकट पिछले 12 घंटे से यह अभियान जारी है।

बल ने कहा कि तीन जहाज सुजीत, सचेत और सम्राट, कारवार से 6.5 समुद्री मील दक्षिण में मालवाहक जहाज पर लगी आग बुझाने के अभियान में शामिल हैं।

खतरनाक सामग्री ले जा रहे जहाज में शुक्रवार को गोवा से दक्षिण-पश्चिम में लगभग 102 समुद्री मील दूर भीषण आग लग गई थी।

आईसीजी ने शनिवार सुबह अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, “जहाज सुजीत, सचेत और सम्राट 12 घंटे से अधिक समय से आग से निपटने में जुटे हैं, ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। 20 जुलाई को सुबह सात बजे की स्थिति के अनुसार, जहाज कारवार से 6.5 समुद्री मील दक्षिण में है।”

आईसीजी का डोर्नियर विमान हवाई सर्वेक्षण कर रहा है, साथ ही कोच्चि से एक अतिरिक्त विमान खोज एवं बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है।

आईसीजी ने कहा, “ईटीवी वाटर लिली 19 जुलाई को मुंबई से रवाना हुआ और 21 जुलाई तक घटनास्थल पर पहुंचेगा।”

आईसीजी ने शुक्रवार को कहा था कि मुंद्रा से कोलंबो जा रहा यह व्यापारिक जहाज कथित तौर पर “अंतरराष्ट्रीय समुद्री खतरनाक सामग्री (आईएमडीजी)” ले जा रहा था और इसके अगले हिस्से में विस्फोट हो गया।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव