दौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास जारी

दौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास जारी

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 01:10 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 01:10 PM IST

जयपुर, 11 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे को बचाने का अभियान बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चा बोरवेल में करीब 150 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ ने बचाव अभियान के तहत बोरवेल के समानांतर जमीन खोदी है।

एनडीआरएफ के कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया कि ड्रिलिंग मशीनों ने 110 फुट तक खुदाई की जा चुकी है और खुदाई का काम जारी है। उन्होंने कहा, ‘फिर हम क्षैतिज रूप से बोरवेल में बच्चे के पास पहुंचेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘चुनौती यह है कि हम 150 फुट तक जा सकते हैं, उससे आगे नहीं। एनडीआरएफ बचावकर्मी बच्चे को बचाने के लिए सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ नीचे जाएंगे।’

कमांडेंट ने बताया कि इलाके में पानी का स्तर 160 फुट हो सकता है, इसलिए इलाके में सबमर्सिबल पंप शुरू कर दिए गए हैं, ताकि बचाव में भूमिगत जल स्तर चुनौती न बने।

उन्होंने बताया कि जमीन के अंदर भाप होने के कारण टीम को बोरवेल में उतारे गए कैमरे से बच्चे की गतिविधियां दर्ज करने में दिक्कत आ रही है।

दौसा जिले के पापडदा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पांच वर्षीय आर्यन खेत में खुले बोरवेल में गिर गया था।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश