माचिस फैक्टरी से आठ बाल श्रमिक मुक्त करवाये

माचिस फैक्टरी से आठ बाल श्रमिक मुक्त करवाये

  •  
  • Publish Date - March 21, 2023 / 07:30 PM IST,
    Updated On - March 21, 2023 / 07:30 PM IST

जयपुर, 21 मार्च (भाषा) जयपुर के बिन्दायका थाना पुलिस और एक स्वयंसेवी संस्था की संयुक्त कार्यवाही में सोमवार को माचिस फैक्टरी से आठ बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन और बिंदायका पुलिस ने औद्योगिक इलाके में चल रही एक माचिस फैक्टरी से सोमवार को बिहार के आठ बाल श्रमिकों को मुक्त करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में संस्था की ओर से माचिस फैक्टरी के मालिक सुनील कायथ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर फैक्टरी मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 344, 370, 374, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75,79, बाल श्रम अधिनियम की धारा 3,4 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

‘बचपन बचाओ आंदोलन’ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार मुक्त करवाए गए बच्चों की उम्र 13 से 17 साल है और सभी को बेहतर काम एवं बेहतर मजदूरी के नाम पर बहला-फुसलाकर यहां लाया गया था।

भाषा कुंज रंजन

रंजन