जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आठ घर जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आठ घर जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 03:07 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 03:07 PM IST

श्रीनगर, 22 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को करीब आठ घर जलकर खाक हो गए जिससे 11 परिवार बेघर हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह आग शहीदगंज इलाके के एक घर में आज सुबह लगी और यह आसपास के घरों में भी फैल गई।

अधिकारियों ने बताया कि आग की चपेट में आने से आठ घर जलकर खाक हो गए जिससे 11 परिवारों को बेघर होना पड़ा।

उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल