फर्जी पुलिसकर्मी बनकर होटल से लूट लिए 12 करोड़ रुपये, आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर होटल से लूट लिए 12 करोड़ रुपये, आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

मुंबई, 20 फरवरी (भाषा) फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मुंबई के विले पार्ले क्षेत्र स्थित एक होटल से 12 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को तब हुई जब फर्जी पुलिसकर्मियों के रूप में एक गिरोह होटल में घुस गया और छापेमारी के नाम पर वहां से 12 करोड़ रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया।

read more: दिल्ली पुलिस ने जारी किया लाल किला हिंसा में शामिल 20 और लोगों की तस्वीर, तला…

अधिकारी ने बताया कि बाद में जांच में पता चला कि यह पुलिस की छापेमारी नहीं, बल्कि लूटपाट की घटना थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद मामला दर्ज किया गया और होटल तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस लुटेरों को पकड़ने में सफल रही। अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

read more: उन्‍नाव मामले में पूर्व सांसद उदित राज के खिलाफ FIR दर्ज, ‘भ्रामक औ…