फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के नमूने लेते समय जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाने में आठ लोग घायल

फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के नमूने लेते समय जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाने में आठ लोग घायल

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 12:38 AM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 12:38 AM IST

श्रीनगर, 14 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाना परिसर में शुक्रवार रात उस समय आकस्मिक विस्फोट हुआ, जब पुलिसकर्मी ‘‘सफेदपोश’’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले के संबंध में फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूने ले रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कम से कम आठ लोग घायल हो गए।

जम्मू-कश्मीर पुलिस 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री फरीदाबाद से डॉ. मुज़म्मिल गनई के किराए के आवास से जब्त करके लेकर आई थी।

गनई इस आतंकी मॉड्यूल मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से एक है।

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या पूरी 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री थाने में रखी हुई थी, जहां 19 अक्टूबर को सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के संबंध में मामला दर्ज किया गया था।

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल