एटा में दीवार गिरने से वृद्ध दंपति की मौत, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

एटा में दीवार गिरने से वृद्ध दंपति की मौत, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

एटा में दीवार गिरने से वृद्ध दंपति की मौत, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल
Modified Date: September 9, 2025 / 11:23 pm IST
Published Date: September 9, 2025 11:23 pm IST

एटा (उप्र), नौ सितंबर (भाषा) एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को मकान की दीवार गिरने के बाद मलबे में दबकर वृद्ध दंपति की मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के तीन छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हादसे में कोतवाली देहात क्षेत्र के न्योराई गांव निवासी अमर सिंह (65) और उनकी पत्नी सरवती देवी (62) की मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गई। परिवार के ही दो वर्षीय जुड़वां भाई लव और कुश तथा चार वर्षीय कपिल दीवार गिरने से मलबे में दबकर घायल हो गए।

घटना की सूचना पर कई ग्राम वासी व पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी (नगर) अमित कुमार राय ने बताया कि हादसे में पांच लोग मलबे के नीचे दब गए थे। इनमें से दो की मौत हो गई और तीन बच्चों का इलाज जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उपजिलाधिकारी (सदर) विपिन कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से चार चार लाख रुपये की सहायता प्रदान दी जायेगी।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में