दुधवा ‘बफर जोन’ में बाघ के हमले में बुजुर्ग किसान की मौत
दुधवा ‘बफर जोन’ में बाघ के हमले में बुजुर्ग किसान की मौत
लखीमपुर खीरी, नौ अक्टूबर (भाषा) जिले के दुधवा बफर जोन के उत्तरी निघासन वन क्षेत्र के मंझारा पूरब के जंगलों में शुक्रवार को 65 वर्षीय एक किसान का शव बरामद किया गया। इस किसान की पहचान प्यारे लाल के रूप में हुई है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक किसान बाघ ( बिग कैट) के हमले का शिकार हुआ।
प्यारे लाल का आंशिक रूप से खाया हुआ शव शुक्रवार को बरामद हुआ। वहां बड़ी संख्या में जंगली जानवर थे। मंझारा पूरब के जंगलों में ऐसे हमले की लगातार यह दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार को एक किसान ज्ञान सिंह को इसी तरह की परिस्थितियों में बाघ ने मार डाला था जब वह अपने मवेशियों को वापस लाने के लिए जंगलों में गया था।
उप निदेशक दुधवा बफर जोन अनिल कुमार पटेल ने किसान के मारे जाने की पुष्टि की है। पटेल ने इस घटना को बाघों द्वारा किया जाना बताया जिसे लेकर पहले भी क्षेत्र को संवेदनशील बताते हुए ग्रामीणों को सावधान किया गया था।
पटेल ने बताया कि आस-पास के गांवों के ग्रामीणों को चेतावनी दी गई थी कि वे अपने मवेशियों को चराने जंगलों में न ले जाएं क्योंकि इससे बाघों को मनुष्यों पर हमलों की आदत पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के दलों को क्षेत्र में गश्त करने और ग्रामीणों की निगरानी के लिए लगाया गया था।
भाषा सं आनन्द प्रशांत
प्रशांत

Facebook



